बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में गिरेगा घना कोहरा, सर्दी में होगा इजाफा
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और आगामी 2-3 दिन बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा देखने को मिलेगा, वहीं सर्दी में भी इजाफा देखने को मिलेगा। शुक्रवार को प्रदेश कई शहरों में हल्के से मध्यम बादल छाए नजर आए। प्रदेश के करीब 10 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 7.1 डिग्री के साथ सिरोही की रात सबसे सर्द रही। जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे । इसके चलते बादलों के बीच से सूरज की आंखमिचौली देखने को मिली। इससे जयपुर के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी और रात के तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में कहीं-कहीं घना व अतिघना कोहरा दर्ज किया गया है। राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा आगामी 2-3 दिन बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में सुबह के समय घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। आगामी दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है। गुरुवार को एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में कही-कही पर हल्की बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही राजस्थान में कहीं-कहीं पर कोहरा दर्ज किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



