ठंड से बचाव को लेकर अलर्ट रहें अधि‍कारी : उपायुक्‍त

देवघर, 28 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिले में बढ़ती शीतलहर और संभावित पाला को देखते हुए सभी प्रखंड के अधिकारियों को सतर्क रहने और राहत कार्यों की अग्रिम तैयारी करने का निर्देश दिया है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार जिले में आनेवाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की आशंका व्‍यक्‍त की है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने आमजनों के लिए विस्तृत गाइडलाइन भी जारी की है।

उपायुक्‍त कहा कि ठंड को लेकर प्रशासन को अलर्ट मोड में रहना चा‍हिए। उपायुक्त ने लोगों से अपील किया कि वे अत्यधिक ठंड में बाहर निकलने से बचें, हल्के लेकिन कई परतों वाले ऊनी कपड़े पहनें और शरीर को सूखा रखें। साथ ही उन्‍होंने लोगों से गर्म कपडे टोपी, मफलर, दस्ताने और गर्म जूते का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने विटामिन-सी युक्त भोजन, गर्म तरल पदार्थ और त्वचा में नमी बनाए रखने पर जोर दिया।

वहीं प्रशासन की ओर से ठंड के दौरान फॉस्टबाइट और हाइपोथर्मिया के लक्षणों को हल्के में न लेने की सलाह दी है और इन बीमा‍रियोंरियों से प्रभावित व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने की अपील की है। साथ ही बुजुर्ग, बच्चे और अकेले रहने वाले पड़ोसियों का विशेष ध्यान रखने एवं पशुधन को भी ठंड से बचाने की सलाह दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar