जलमहल की पाल पर काइट फेस्टिवल में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने थामी पतंग की डोर
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। सूर्य उपासना के पावन पर्व मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जयपुर के ऐतिहासिक जलमहल की पाल उस समय उत्सव के रंगों से सराबोर हो उठी, जब राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित भव्य पतंग महोत्सव 2026 में सहभागिता की।
रंग-बिरंगी पतंगों के बीच उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्वयं पतंग उड़ाकर न केवल पर्व की खुशियों को साझा किया, बल्कि जयपुर की जीवंत लोकसंस्कृति और परंपराओं को देश-विदेश से आए पर्यटकों के समक्ष सजीव रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उन्होंने देश और विदेश से पधारे पर्यटकों का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। लोकसंगीत, पारंपरिक वेशभूषा, राजस्थानी कला और उत्सव के उल्लास ने राजधानी जयपुर की सांस्कृतिक गरिमा को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति और उत्साहपूर्ण सहभागिता इस महोत्सव का विशेष आकर्षण रही, जिन्होंने राजस्थान को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से स्थापित करने का संदेश दिया। पतंगों से सजा जयपुर का आसमान, जलमहल की अनुपम छटा और लोकसंस्कृति का संगम—मकर संक्रांति 2026 को एक अविस्मरणीय उत्सव में बदल गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



