बारामूला के उपायुक्त ने बारामूला में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई दिखाकर रवाना किया

बारामूला, 02 जनवरी (हि.स.)।

1 से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत, बारामूला के उपायुक्त मिंगा शेरपा ने आज सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का उद्देश्य जनता को सुरक्षित वाहन चलाने के तरीकों और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।

मोटर वाहन विभाग द्वारा आयोजित इस रैली को प्रमुख जागरूकता बैनरों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन बैनरों में सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण संदेशों को उजागर किया गया था जिनमें सीट बेल्ट और हेलमेट पहनना, तेज गति से वाहन न चलाना, शराब पीकर वाहन न चलाना और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करना शामिल है।

इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने जोर दिया कि सड़क सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है और उन्होंने चालकों, यात्रियों और पैदल यात्रियों से दुर्घटनाओं को रोकने और जान बचाने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया। इस पहल का उद्देश्य पूरे जिले में महीने भर जन जागरूकता फैलाना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता