श्रीनगर के उपायुक्त ने तुलसीबाग में निर्माणाधीन एसटी पीजी बायज और आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल के स्थल का निरीक्षण किया
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
श्रीनगर, 14 जनवरी (हि.स.)।
श्रीनगर के उपायुक्त अक्षय लबरू ने तुलसीबाग स्थित एसटी पीजी बॉयज़ हॉस्टल के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया और जिले के चट्टाबल क्षेत्र में प्रस्तावित आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रीनगर के अतिरिक्त उपायुक्त मीर इम्तियाज उल अजीज अधीक्षण अभियंता आर एंड बी शब्बीर अहमद एसडीएम पश्चिम इरफान बहादुर कार्यकारी अभियंता आर एंड बी डिवीजन राजबाग खालिद महमूद कार्यकारी अभियंता आर एंड बी करण नगर अब्दुल कयूम उप निदेशक जनजातीय मामले तहसीलदार दक्षिण तहसीलदार सेंट्रल शाल्तेंग वार्डन गुर्जर और बकरवाल हॉस्टल और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
तुलसीबाग स्थित एसटी पीजी बॉयज़ हॉस्टल में डीसी ने अब तक पूर्ण हुए निर्माण कार्यों की गति और गुणवत्ता की समीक्षा की। उन्होंने आर एंड बी विभाग को शेष कार्यों के लिए तत्काल योजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ताकि चरण-1 के तहत हॉस्टल भवन का निर्माण सर्वांगीण रूप से पूरा हो सके और उसे उपयोग के लिए तैयार किया जा सके। उन्होंने विभाग को हॉस्टल परियोजना के चरण-2 के लिए भी योजना तैयार करने का निर्देश दिया ताकि आवास क्षमता को बढ़ाया जा सके।
डीसी ने अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए पर्याप्त आवासीय सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु परियोजना के समय पर पूर्ण होने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कार्यकारी एजेंसियों को गुणवत्ता मानकों और निर्धारित समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया साथ ही यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि सभी आवश्यक सुविधाएं मानदंडों के अनुसार उपलब्ध कराई जाएं।
इससे पहले डीसी ने जिले के चट्टाबल क्षेत्र में आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और परियोजना की व्यवहार्यता और योजना संबंधी पहलुओं की समीक्षा की।
उन्होंने आर एंड बी विभाग को गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया और आदिवासी लड़कियों के लिए सुरक्षित और सुसज्जित आवास उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस यात्रा के दौरान डीसी ने दोनों विकास परियोजनाओं के सुचारू और समय पर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी अंतर-विभागीय समन्वय के महत्व पर जोर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



