कांग्रेस नेता श्रीप्रकाश जायसवाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

कानपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीप्रकाश जायसवाल को श्रद्धांजलि देने के लिए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को लालबंगला पोखरपुर स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद श्रीप्रकाश के परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति के नजरिये अपूरणीय क्षति है। उनके देहांत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद पत्र लिखकर दुःख जाहिर किया है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इस दुःख की घड़ी में श्रीप्रकाश से परिजनों के साथ खड़ी है।

बताते चलें कि, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल का लंबी बीमारी के चलते बीते 28 नवम्बर को निधन हो गया था। उसके बाद से लगातार पक्ष और विपक्ष से लेकर फिल्म अभिनेता तक उनके आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी क्रम में आज उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी लाल बंगला पोखरपुर स्थित श्री प्रकाश के आवास पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस दुःख की घड़ी में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

इससे पहले 30 नवम्बर को उनके अंतिम संस्कार के समय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भैरव घाट पहुंचे थे। वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी से कोई ना कोई बड़ा चेहरा भी उनके अंतिम दर्शन या उनके परिजनों से मुलाकात कर सकता है। हालांकि अभी तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के अलावा कोई भी कानपुर नहीं पहुंचा है। जबकि पक्ष विपक्ष के लोग लगातार श्रीप्रकाश के घर पहुंच रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के साथ भाजपा के एमएलसी सुनील बिश्नोई, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह भदौरिया, नगर अध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप