कोंकण संभाग आपूर्ति उपायुक्त 5लाख रु रिश्वत लेते गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
मुंबई,13जनवरी ( हि. स.) । ठाणे जिले में नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर स्थित कोंकण संभाग के वर्ग 1 आपूर्ति उपायुक्त अनिल सुधाकर टाकसाले को ठाणे एंटी करप्शनब्यूरो ने कल 12जनवरी 2026को शाम सवा चार बजे के लगभग सीबीडी बेलापुर लक्ष्मी होटल के समीप शिकायतकर्ता से पांच लाख रु रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।चूंकि यह राशि दो निजी सहायक 42 वर्षीय साईं प्रीतम माधव अमीन और 52वर्षीय राजा गणेश थेवर के माध्यम से ली गई इसलिए दोनों निजी सहायकों को गिरफ्तार करने के बाद उपायुक्त अनिल सुधाकर टाकसाले को शाम पांच बजकर 10मिनट पर हिरासत में लिया गया।ठाणे में एंटी करप्शनब्यूरो के आज बताया है कि शिकायतकर्ता की , आईं एकवीरा ट्रेडिंग कंपनी, नाम से गेहूं चावल की बिक्री करता है।विगत 30 दिसंबर 2025को उपायुक्त अनिल सुधाकर टाकसाले ने शिकायतकर्ता के गोदाम में छापा डाला था।इसके बाद गोदाम में अवैध रूप से चावल का भंडार मिलने के बाद शिकायतकर्ता और उसके दो सहायकों पर ठाणे ग्रामीण पुलिस क्षेत्र भिवंडी तहसील के पुलिस स्टेशन रजिस्टर न. 0676/ 2025 अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम 1955 कलम 3व 7 तथा भारतीय न्याय संहिता 2023कलम 318( 4),3(5) के तहत 30दिसंबर को मामला दर्ज कराया गया था।इस घटनाक्रम में फिर 5जनवरी 2026को उपायुक्त अनिल टाकसाले ने शिकायतकर्ता से कहा कि वे यदि हर माह दो लाख और मामला समाप्त करने हेतू पांच लाख रु देंगे तो मामला निरस्त हो जाएगा।इसकी जानकारी ठाणे ब्यूरो को 5जनवरी को दी गई थी।इसके बाद 7जनवरी को टाकसले ने कहा हर माह सिर्फ डेढ़ लाख और मामला निरस्त करने पांच लाख देना होगा। जबकि रिश्वत की राशि निजी सहायक साईं प्रीतम माधव अमीन को देना तय हुआ था।कल12 जनवरी शाम चार बजकर 18मिनट पर सीबीडी बेलापुर लक्ष्मी होटल के समीप शिकायतकर्ता से निजी सहायक साईं प्रीतम माधव अमीन ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि पांच लाख रुपए दूसरे निजी सहायक राजा गणेश थेवर को देने को कहा था।इसके बाद शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए ठाणे ब्यूरो ने राजा गणेश थेवर को तथा साईं प्रीतम माधव अमीन को गिरफ्तार कर ,फिर आपूर्ति उपायुक्त अनिल सुधाकर टाकसाले को भी गिरफ्तार कर लिया।यह कार्यवाही एंटी करप्शनब्यूरो पुलिस अधीक्षक शिवराज पाटील के मार्ग दर्शन में की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



