टीएमसी सांसद का ‘डाक टिकट’ विवाद : शुभेंदु अधिकारी ने साधा निशाना

कोलकाता, 18 जनवरी (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद और अभिनेता देव (दीपक अधिकारी) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट को लेकर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। देव ने एक डाक टिकट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वे इंडिया पोस्ट द्वारा अपने नाम पर डाक टिकट जारी किए जाने से “गहराई से सम्मानित और अभिभूत” हैं।

हालांकि, इस दावे पर एक पत्रकार ने फैक्ट-चेक करते हुए कहा कि यह भारत सरकार का आधिकारिक स्मारक डाक टिकट नहीं है। पत्रकार के अनुसार यह टिकट इंडिया पोस्ट की “माय स्टैम्प” सेवा के तहत बनाया गया एक निजीकृत डाक टिकट है, जिसे कोई भी नागरिक लगभग ₹300 शुल्क देकर बनवा सकता है। इसका सरकारी सम्मान या राष्ट्रीय मान्यता से कोई संबंध नहीं है।

इस मुद्दे को लेकर अब भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी सामने आ गए हैं। उन्होंने रविवार को पत्रकार के पोस्ट को एक्स पर साझा करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी।

शुभेंदु अधिकारी ने लिखा, “यह टीएमसी की धोखाधड़ी और आत्म-प्रशंसा की संस्कृति का एक और उदाहरण है। जिस ‘सम्मान’ का दावा किया जा रहा है, वह न तो कोई स्मारक डाक टिकट है और न ही कोई राष्ट्रीय मान्यता। यह सिर्फ इंडिया पोस्ट की एक सेवा है, जो हर नागरिक के लिए उपलब्ध है। आखिर टीएमसी बंगाल को गुमराह करना कब बंद करेगी?”

शुभेंदु अधिकारी के इस बयान के बाद यह मामला राजनीतिक बहस का विषय बन गया है। विपक्ष इसे जनता को भ्रमित करने की कोशिश बता रहा है, जबकि टीएमसी या सांसद देव की ओर से खबर लिखे जाने तक इस पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण सामने

नहीं आया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय