अजमेर, 12 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबीजीरामजी) को लेकर जनजागरण अभियान के अंतर्गत किशनगढ़ के नजदीकी पाटन गांव में साेमवार काे विकसित भारत जी राम जी जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी गांवों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का सशक्त माध्यम है।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत जी राम जी ग्रामीण भारत के भविष्य से जुड़ा एक परिवर्तनकारी कदम है। यह योजना उस सोच का परिणाम है, जिसने देश को निराशा से विश्वास, सहायता से आत्मनिर्भरता और योजनाओं से समाधान की ओर अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि देश की बड़ी आबादी गांवों में निवास करती है, जहां मौसमी बेरोजगारी और आय की अस्थिरता हमेशा चुनौती रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्पष्ट दृष्टिकोण है कि भारत का भविष्य शहरों की ऊँची इमारतों में नहीं, बल्कि गांवों की मजबूत नींव में निहित है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण उत्थान के बिना विकसित भारत-2047 का लक्ष्य हासिल करना असंभव है। मनरेगा वर्तमान परिस्थितियों में अपने उद्देश्यों को पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं कर पाई, इसलिए सरकार ने ग्रामीण उत्थान, स्थायी रोजगार और कौशल विकास को ध्यान में रखते हुए विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबीजीरामजी) की शुरुआत की है। यह केवल रोजगार योजना नहीं, बल्कि गांवों को सशक्त बनाने का मिशन है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना में 100 दिनों के स्थान पर अब 125 दिन का रोजगार मिलेगा। योजना के तहत जल संरक्षण, सिंचाई परियोजनाएं, कृषि आधारित अवसंरचनाएं, डेयरी, पशुपालन, ग्रामीण वेयरहाउस, भंडारण एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से उद्यमों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में नए रोजगार और आजीविका के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने विपक्ष पर योजना को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह योजना गरीब को कमजोर नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बनाती है।
केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से देश के 27 करोड़ लोग गरीबी के दुष्चक्र से बाहर आए हैं और विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 125 दिन का रोजगार देने वाली विकसित भारत जी राम जी योजना एक ऐतिहासिक निर्णय है, जो देश, राज्य और अजमेर जिले की तस्वीर बदल देगी। श्रमिकों को भुगतान में 15 दिन से अधिक की देरी होने पर 12 प्रतिशत ब्याज दिए जाने का प्रावधान भी इस योजना की बड़ी विशेषता है।
विकसित भारत जी राम जी जनजागरण अभियान के संयोजक महेन्द्र पाटनी ने कहा कि योजना को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीण जनता सजग है और भ्रमित नहीं हो रही है। यह योजना खेत और गांव के विकास को सुनिश्चित करेगी। जनसभा में धन्यवाद ज्ञापन तेज सिंह राठौड़ ने किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बन्धु, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश, प्रशासक श्रीमती मनजीत कंवर, अध्यक्ष रमेश सोनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



