‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ के दिल्ली से चयनित प्रतिभागियों से मिली मुख्यमंत्री

नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बुधवार को 9 से 12 जनवरी तक ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ में हिस्सा लेने जा रहे दिल्ली के चयनित प्रतिभागियों की सेंड-ऑफ सेरेमनी (विदाई समारोह) में शामिल हुईं। राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने जा रहे युवा प्रतिभागियों से मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी देने का संदेश दिया। इस अवसर पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली के छात्रों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी में जो ऊर्जा, दृष्टि और राष्ट्र के प्रति समर्पण दिखाई देता है, वही भारत की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का युवा आज सशक्त, आत्मविश्वासी और राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित है। छात्रों का यह संकल्प नवाचार, परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के युवाओं की ऊर्जा, प्रतिभा और इनोवेशन की समझ ही सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित दिल्ली की आधारशिला है। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग केवल एक मंच नहीं, बल्कि नेतृत्व, विचार और जिम्मेदारी की यात्रा की शुरुआत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हें एक बार फिर अपने कॉलेज के दिनों की स्मृतियां ताजा हो गईं। उन्होंने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि आज के युवाओं में उन्हें वही आत्मविश्वास, जिज्ञासा और दृढ़ संकल्प दिखाई देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की प्रगति केवल सरकारों या नीतियों के बल पर नहीं होती, बल्कि 140 करोड़ नागरिकों की सामूहिक जिम्मेदारी और सहभागिता से ही संभव होती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल समस्याओं की पहचान तक सीमित न रहें, बल्कि समाधान का सक्रिय हिस्सा बनें और समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने पर सभी युवाओं को बधाई दी और कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक नई यात्रा की शुरुआत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय मंच से लौटने के बाद भी ये युवा सक्रिय बने रहेंगे और दिल्ली तथा देश के विकास में निरंतर योगदान देते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को “यंग लीडर्स” के रूप में संबोधित किया। साथ ही यह भी आश्वस्त किया कि दिल्ली सरकार युवाओं के व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों में सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी।

इस अवसर पर दिल्ली सरकार से शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में चयन होना अपने-आप में एक बड़ी उपलब्धि है। यह आयोजन राष्ट्र-निर्माण की भावना का संकल्प है। शिक्षा मंत्री ने सभी विद्यार्थियों को अमृतकाल की युवा पीढ़ी बताया। उन्होंने आगे कहा आप सभी की जर्सी पर लगा ‘टीम दिल्ली’ का बैज केवल पहचान नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है।

इसका आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से 9 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है, जो देशभर के युवाओं को साझा मंच प्रदान करेगा, जहां वे भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य पर संवाद, विचार-विमर्श और नवाचार आधारित समाधान पेश करेंगे। कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के चयनित प्रतिभागी देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से भाग लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव