सोनीपत: विकसित भारत जी राम जी कानून से ग्रामीण रोजगार को नई गति: डाॅ अरविंद शर्मा
- Admin Admin
- Jan 16, 2026
-डेढ करोड रूपए के आधा दर्जन विकास
कार्यों का किया उद्घाटन
सोनीपत, 16 जनवरी (हि.स.)। सहकारिता,
कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस
पार्टी आमजन को भ्रमित करने की राजनीति कर रही है, लेकिन देश और विभिन्न प्रदेशों की
जनता बार-बार उसके झूठ को नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत जी राम जी कानून
ग्रामीण रोजगार व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के साथ-साथ श्रमिकों के जीवन में खुशहाली
का माध्यम बनेगा।
शुक्रवार
को गोहाना क्षेत्र के गांव हुल्लाहेडी में आयोजित विकसित भारत जी राम जी सम्मेलन में
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डा. अरविंद शर्मा ने श्रमिकों, मेट और ग्रामीणों से
संवाद किया।
उन्होंने
बताया कि अब श्रमिकों को 100 दिन के बजाय 125 दिन के रोजगार की गारंटी मिलेगी और मेहनताना
15 दिन के स्थान पर 7 दिन के भीतर सीधे खाते में पहुंचेगा। इसके साथ ही जल संरक्षण,
ढांचागत विकास, आजीविका आधारित कार्यों और आपदा प्रबंधन से जुड़ी परियोजनाओं को भी
योजना के दायरे में शामिल किया गया है। रबी और खरीफ सीजन में कृषि कार्यों के दौरान
अधिकतम 60 दिन तक अतिरिक्त विराम की व्यवस्था से किसानों को श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित
होगी और श्रमिकों को अतिरिक्त रोजगार मिलेगा।
डा.
अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश
विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने गांव हुल्लाहेडी में एक करोड़
59 लाख रुपये की लागत से आधा दर्जन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें एससी
चौपाल, प्रजापत चौपाल, मालिएवाले तालाब का गौघाट, चारदीवारी और विभिन्न रास्तों का
निर्माण शामिल है। इस अवसर पर गोहाना भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र
मलिक, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, सोनीपत सहकारी चीनी मिल के निदेशक संजय कुमार, खंड
पंचायत एवं विकास अधिकारी अंकुश, सरपंच पूजा देवी, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित
रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



