मंदिर दर्शन आए श्रद्धालु को सिक्योरिटी गार्ड ने पीटा, फर्श पर फैला खून भी उसी से साफ करवाया
- Admin Admin
- Dec 22, 2025
चित्तौड़गढ़, 22 दिसंबर (हि.स.)। प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षा में तैनात टाइगर सिक्योरिटी फोर्स के गार्ड की और से अभद्रता एवं मारपीट के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूर्व में भी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटनाएं हुई थी, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। वहीं रविवार रात को भी मध्यप्रदेश के एक श्रद्धालु के साथ सिक्योरिटी गार्ड गंभीर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं घायल श्रद्धालु के नाक से खून फर्श पर फैला तो सिक्योरिटी गार्ड ने उसी के रुमाल से साफ करवाया। इसके बाद श्रद्धालु को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा। इस दौरान मंदिर कार्यालय के बाहर भी काफी देर हंगामा होता रहा। वहीं एक और झगड़ा रविवार अपराह्न में हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने सिक्योरिटी गार्ड को पीट दिया। लकड़ी के वार से दोनों सिक्यूरिटी गार्ड के चोट लगी। यह मामला पुलिस थाने तक पहुंचा।मंडफिया थाना पुलिस ने दो युवकों को रविवार शाम शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में आने वाले कुकड़ेश्वर निवासी प्रियांशु मालवीय ने बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ से मंदिर में दर्शन कर के कॉरिडोर से बाहर निकल रहा था। इस दौरान उसके साथी आगे निकल गए और वह पीछे रह गया। कॉरिडोर में लगी जाली से हाथ बाहर निकाल कर मंदिर के फोटो लेने का प्रयास किया था। इसी दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड आया, जिसने फोटो करने से मना किया। इस पर प्रार्थी ने कहा की जाली से हाथ बाहर निकल निकाल रहा हूं। तभी सिक्योरिटी गार्ड ने गाली गलौज कर दी। सिक्योरिटी गार्ड को टोका की मंदिर है यहां गाली मत दो। इस पर गार्ड ने धमकाया, जिसका वीडियो बनाने लगा। इससे गार्ड ने अपने साथी को बुला लिया। दोनों ने प्रार्थी को पकड़ लिया और यहां घसीटा। साइड में ले गए, जहां कैमरे नहीं थे। यहां चार-पांच लोगों ने इतना मारा कि नाक से और पैर से खून निकलने लगा। मना करने के बाद भी मारते रहे।
पुलिस भी नहीं सुन रही मेरी पीड़ा
श्रद्धालु प्रियांशु मालवीय ने बताया कि मारपीट कर रहे गार्ड को रोकने का उसने काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। उससे मोबाइल में बनाए गए फोटो और वीडियो डिलीट करवाए। इन्होंने पहले वहां पर रुमाल से सफाई करवाई। बाद में एंबुलेंस बुलवा कर इलाज करवाया। श्रद्धालु ने बताया कि पुलिस उसकी बात नहीं सुन रही है। पुलिस थाने में तीन-चार फोन लगा दिए। यहां मंदिर कार्यालय पर आया हूं तो उस गार्ड को अंदर छुपा दिया है। गार्ड को बाहर नहीं आने दे रहे हैं। यह कह रहे हैं कि कार्यालय में चलो अंदर बैठ कर बात करेंगे। यहां श्रद्धालु श्रद्धा से आते हैं और यह लोग मारपीट करते हैं
पहले सफाई करो, फिर इलाज कराना
इधर, जानकारी में सामने आया कि सांवलियाजी मंदिर में टाइगर सिक्योरिटी फोर्स ने इंसानियत की हदें पार कर दी। श्रद्धालु के साथ मारपीट तो की ही, घायलावस्था में उसी से मंदिर के फर्श पर फैला रक्त भी साफ करवाया। इससे श्रद्धालु का पूरा रुमाल ही रक्त से भर गया। श्रद्धालु की गलती इतनी थी कि वह कॉरिडोर में निकलते समय मोबाइल से फोटो और वीडियो बना रहा था तो उसके साथ इतनी गंभीर मारपीट करना कितना जायज है। कोई श्रद्धालु मंदिर परिसर में कानून तोड़ता है तो इसके लिए पुलिस की व्यवस्था भी है। लेकिन मंदिर के निजी सिक्योरिटी गार्ड जो टाइगर सिक्योरिटी फोर्स से जुड़े हैं वही श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करने लगे हैं।
सुरक्षा गार्ड से मारपीट, दो गिरफ्तार
इधर, सुरक्षा गार्ड एवं श्रद्धालुओं के बीच मारपीट का एक मामला रविवार अपरान्ह में भी हुआ है। इसमें श्रद्धालुओं ने दो सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर के उन्हें घायल कर दिया पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मंडफिया थाना पुलिस ने बताया कि रविवार अपरान्ह में मंदिर दर्शन के दौरान मोबाइल से ठाकुरजी का श्रद्धालु फोटो खींचने लगे। इस दौरान श्रद्धालुओं का पैर ठाकुरजी के भंडार पर लग गया। यहां तैनात टाइगर फोर्स के सुरक्षाकर्मी कोमल प्रजापत नपावली तथा भैरू गुर्जर भाटोली ने श्रद्धालुओं को मोबाइल में फोटो लेने के लिए मना करते हुए भंडार से पांव हटाने के लिए बोला। इस पर श्रद्धालु यहां तैनात दोनों गार्ड से बहस करते हुए आरती के दौरान बजने वाले घंटे के डंडे से हमला कर दिया। इससे दोनों गार्ड चोटिल हो गए। अन्य कर्मचारियों व गार्डों ने दोनों श्रद्धालुओं को पकड क़र मंडफिया पुलिस के सुपूर्द कर दिया। मंदिर मंडल के सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने तनवीरसिंह (28) पुत्र सुरजीत सिंह और चरणवीर सिंह (19) पुत्र सुरजीत सिंह सिख निवासी सेक्टर 5 हिरण मगरी उदयपुर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल



