डायल- 112 के बेड़े में 14 वाहन शामिल

नोएडा, 11 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से गुरुवार को डायल -112 के बेड़े में 14 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट यहां के नागरिकों की सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि डायल -112 यहां की नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने बताया कि डायल -112 के बेड़े को बढ़ाते हुए शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए 14 वाहनों को आज बेड़े में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इन वाहनों के आने से गौतम बुद्ध नगर पुलिस की रिस्पांस टाइम और बेहतर होगा, तथा नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने में पुलिस अहम भूमिका निभा पाएगी। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस लगातार नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस पूरे सूबे में लगातार अव्वल आ रही है। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस का डायल 112 का रिस्पांस टाइम भी काफी अच्छा है।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी