जांजगीर-चांपा : दीदी के गोठ कार्यक्रम का प्रसारण - जेंडर कैंपेन नई चेतना 4.0 को मिला उत्कृष्ट प्रतिसाद
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
जांजगीर-चांपा, 11 दिसंबर (हि. स.)। दीदी के गोठ मासिक रेडियो कार्यक्रम का नवीन एपिसोड आज गुरुवार को प्रसारित किया गया। यह एपिसोड जेंडर कैंपेन - नई चेतना 4.0 पर आधारित रहा, जिसे जिलेभर के ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक रूप से सुना गया।
कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता, सामाजिक जागरूकता एवं अधिकारों की जानकारी पर महत्वपूर्ण संदेश दिए गए, जिसका ग्रामीण महिलाओं, किशोरियों एवं समुदाय के अन्य वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जिले की सभी जनपद पंचायतों ने व्यापक प्रचार-प्रसार किया और ग्राम स्तर पर सामूहिक सुनवाई की सफल व्यवस्था सुनिश्चित की गई। पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूलों में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एकत्र हुए और कार्यक्रम का श्रवण किया। कार्यक्रम के बाद स्वच्छता, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा एवं जागरूकता से जुड़े मुद्दों पर ग्रामीण समुदाय में चर्चा भी आयोजित की गई, जिससे नई चेतना अभियान के उद्देश्य को सुदृढ़ दिशा मिली। दीदी के गोठ का यह एपिसोड जिले में लैंगिक समानता व महिला सशक्तिकरण के प्रति सामाजिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावी कदम सिद्ध हुआ। कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे के निर्देशन में यह कार्यक्रम संचालित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



