प्रकृति अनुसार आहार करने के लिए किया प्रेरित

जोधपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा रावण का चबूतरा में आयोजित पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में जन सामान्य के लिए पंचकर्म चिकित्सा, प्रकृति परीक्षण, स्वर्ण प्राशन, नशामुक्ति, सामान्य चिकित्सा, होम्योपैथी चिकित्सा, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा आदि विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं एवं विश्वविद्यालय के अध्ययन प्रगति का प्रदर्शन किया गया।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं में लोगों में अपनी प्रकृति जानने की विशेष जिज्ञासा रही। मेले में सैकड़ो लोगों ने अपना प्रकृति परीक्षण करवाया। इसके अतिरिक्त आयुर्वेद सामान्य चिकित्सा से हजारों आम जन लाभान्वित हुए, सैकड़ो बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्राप पिलाई गई, लोगों ने होम्योपैथी चिकित्सा, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, नशा मुक्ति चिकित्सा का लाभ उठाया। साथ ही पंचकर्म चिकित्सा परामर्श, नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया गया।

चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. गोविन्द प्रसाद गुप्ता, क्रिया शारीर विभाग के विभागध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा, काय चिकित्सा के डॉ. गुड्डी, डॉ. पूजा, डॉ. मोहित, डॉ. अशोक यादव, डॉ. अर्चना यादव, डॉ. सविता मीणा, डॉ. अदिती गोयल, डॉ.. हितेंद्र यादव एवं होम्योपैथी डॉ. इण्डिया, डॉ. भूपेन्द्र, डॉ. अल्केश, डॉ. रामस्वरूप सहित स्नातकोत्तर अध्यताओं ने चिकित्सा सेवाएं दी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश