क्रिसमस से नए साल तक दीघा में पर्यटन की रौनक, वाटर स्पोर्ट्स बने आकर्षण
- Admin Admin
- Dec 25, 2025



पूर्व मेदिनीपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। क्रिसमस के दिन दीघा सैलानियों की चहल-पहल से गुलजार हो उठा है। समुद्र तट पर पैराग्लाइडिंग, बनाना बोट, जेट स्की सहित विभिन्न वाटर स्पोर्ट्स पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। हैरानी की बात यह है कि सप्ताहांत न होने के बावजूद सप्ताह के दिनों में भी बड़ी संख्या में पर्यटक दीघा पहुंच रहे हैं और समुद्री खेलों का भरपूर आनंद ले रहे हैं।
पर्यटकों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए समुद्र तट पर कई तरह की गतिविधियां शुरू की गई हैं। होटल प्रबंधन के अनुसार, 25 दिसंबर को जहां बुकिंग अपेक्षाकृत कम रही, वहीं 26 दिसंबर से एक जनवरी तक के लिए होटलों की बुकिंग अच्छी बताई जा रही है। नए साल के स्वागत के लिए दीघा को क्रिसमस से ही आकर्षक सजावट से सजाया गया है।
पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि लेज़र पार्क, धेव सागर, अमरावती पार्क और नए नेचर पार्क समेत समुद्र तट क्षेत्रों का व्यापक जीर्णोद्धार किया गया है। हालांकि, 25 दिसंबर सप्ताह के मध्य में पड़ने और यातायात प्रतिबंधों के चलते अपेक्षित भीड़ नहीं उमड़ी। अधिकतर पर्यटक पिकनिक के लिए दीघा पहुंच रहे हैं।
भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने यातायात नियंत्रण पर विशेष जोर दिया है। दीघा बाईपास जंक्शन से सभी वाहन बाईपास मार्ग से न्यू दीघा की ओर भेजे जा रहे हैं। शहर के भीतर मुख्य सड़कों पर बसों, कारों और ऑटो रिक्शा के आवागमन पर रोक लगाई गई है। ओल्ड दीघा के होटल व्यवसायी इससे चिंतित हैं, क्योंकि पर्यटकों को जगन्नाथ मंदिर जाने के लिए दो किलोमीटर से अधिक पैदल चलना पड़ रहा है।
दीघा-शंकरपुर होटलियर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बिप्रदास चक्रवर्ती ने बताया कि 30 और 31 दिसंबर को भी इसी तरह की यातायात व्यवस्था लागू रहेगी और एकतरफा यातायात पर विचार का अनुरोध प्रशासन से किया गया है।
कार्यवाहक एसपी मिथुनकुमार दे ने कहा कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और शहर में यातायात नियंत्रण का निर्णय सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



