नववर्ष को लेकर दीघा में सख्ती, लंबी खोजबीन के बाद दो आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 31, 2025


पूर्व मेदिनीपुर, 31 दिसंबर (हि. स.)। नववर्ष को लेकर सुरक्षा और निगरानी बढ़ाए जाने के बीच दीघा थाना पुलिस ने मंगलवार को दीघा थाना अंतर्गत उदयपुर समुद्र तट क्षेत्र में अभियान शुरू किया गया, जो देर शाम तक लंबी तलाशी अभियान के बाद पूरा हुआ। मंगलवार देर रात पुलिस ने इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि की। इस कार्रवाई में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान हरेकृष्ण बेरा (30), प्रदीप पट्टनायक (42) है। दोनों आरोपितों तालसारी मरीन कोस्टल थाना क्षेत्र, जिला बालेश्वर, राज्य ओडिशा के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्त 31 दिसंबर और एक जनवरी को नववर्ष के अवसर पर अवैध बिक्री के उद्देश्य से भारी मात्रा में शराब जुगाड़ कर रखे थे। तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न ब्रांड की करीब 930 बोतल बीयर और 324 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने दोनों को दीघा थाना लाकर उनके विरुद्ध दीघा थाना कांड संख्या 57/25, दिनांक 30.12.2025, बंगाल एक्साइज एक्ट की धारा 46A(C) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नववर्ष को देखते हुए समुद्र तटीय इलाकों में निगरानी और सख्ती बढ़ा दी गई है तथा आगे भी अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ ऐसे अभियान जारी रहेगा ।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



