स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टली पांशकुड़ा–दीघा लोकल की दुर्घटना

राजगोड़ा के पास रेल पटरी कटी

पूर्व मेदिनीपुर, 10 जनवरी (हि. स.)। शनिवार सुबह हल्दिया–पांशकुड़ा रेल खंड के अप लाइन में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। राजगोड़ा और शहीद मातंगिनी रेलवे स्टेशन के बीच 20/15 नंबर खंभे के पास रेल पटरी पूरी तरह कटकर अलग हो गई।

स्थानीय लोगों की सतर्कता से 08117 पांशकुड़ा–दीघा लोकल ट्रेन एक बड़े हादसे से बच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पटरी की हालत देखकर तुरंत रेलवे विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही राजगोड़ा स्टेशन पर दीघा लोकल को रोक दिया गया। इसके बाद रेलवे के तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अस्थायी मरम्मत कार्य पूरा करने के बाद लोकल ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, समय रहते राजगोड़ा स्टेशन पर ट्रेन को नहीं रोका जाता, तो लोकल के पटरी से उतरने की प्रबल आशंका थी, जिससे एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था। घटना के बाद कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित रहा।

रेलवे प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है और यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता