दीघा-पांसकुड़ा स्पेशल ट्रेन की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ी

मेदिनीपुर, 15 जनवरी (हि. स.)। नए साल के अवसर पर दीघा जाने वाले पर्यटकों को दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और लगातार मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे ने दीघा–पांसकुड़ा स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब यह विशेष ट्रेन 15 फरवरी तक नियमित रूप से संचालित होगी।

उल्लेखनीय है कि दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई थी। पहले दिन ही इस ट्रेन को यात्रियों का अच्छा प्रतिसाद मिला और प्रतिदिन भारी संख्या में यात्री इससे यात्रा कर रहे हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसकी अवधि समाप्त होने वाली थी, जिसे अब 16 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी तक कर दिया गया है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, अप ट्रेन संख्या 08117 प्रतिदिन सुबह सात बजे पांसकुड़ा से प्रस्थान कर सुबह 9:20 बजे दीघा पहुंचती है। वहीं डाउन ट्रेन संख्या 08118 सुबह 9:30 बजे दीघा से रवाना होकर दोपहर 11:50 बजे पांसकुड़ा वापस आती है।

यह ट्रेन तमलुक, नंदकुमार, नाचिंदा, कांथी और रामनगर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करती है, जिससे मंदारमणि और ताजपुर जाने वाले पर्यटकों को भी विशेष लाभ मिल रहा है।

उत्सवों और अवकाश के मौसम में बंगालवासियों की पहली पसंद दीघा रही है। रेलवे के इस फैसले से तटीय पर्यटन को और गति मिलने की उम्मीद है।

पांसकुड़ा-हल्दिया-दीघा साउथ ईस्टर्न रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संपादक सरोज कुमार घड़ा ने निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह विस्तार बेहद सराहनीय और उपयोगी कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता