दिलीप घोष के वैवाहिक जीवन पर आपत्तिजनक पोस्ट, पत्नी रिंकू मजूमदार घोष ने साइबर सेल में की शिकायत

कोलकाता, 02 जनवरी (हि. स.)। भाजपा नेता दिलीप घोष एक बार फिर विवाद के केंद्र में हैं। आरोप है कि सोशल मीडिया पर उनके वैवाहिक जीवन को लेकर लगातार अश्लील, अपमानजनक और मानहानिकारक पोस्ट किए जा रहे हैं। इस मामले में दिलीप घोष की पत्नी रिंकू मजूमदार घोष ने बिधाननगर पुलिस के साइबर अपराध दमन विभाग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में रिंकू ने बताया कि ‘अनन्या चटर्जी’ और ‘इंद्रनील चक्रवर्ती’ नामक दो सोशल मीडिया अकाउंट से दिलीप घोष और उनके दांपत्य जीवन को लेकर झूठी और कुत्सित बातें फैलाई जा रही हैं। उनका आरोप है कि जानबूझकर उनकी सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह की पोस्ट की जा रही हैं।

रिंकू मजूमदार घोष ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता के तहत मानहानि, सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी, पहचान छिपाकर धमकी देने जैसी धाराओं का उल्लेख करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

इस पूरे मामले पर दिलीप घोष ने कहा कि काफी समय से इस तरह की कुत्साप्रचार चल रहा है। मैं खुद सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं हूं, इसलिए मुझे पहले ज्यादा जानकारी नहीं थी। लेकिन मेरी पत्नी इन पोस्टों से बेहद आहत थीं। उन्होंने मुझसे कार्रवाई करने की बात कही और मैंने सहमति दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। उन्होंने दोषियों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

उल्लेखनीय है कि दिलीप घोष और रिंकू मजूमदार घोष ने गत वर्ष 18 अप्रैल को न्यूटाउन स्थित आवास पर सादे और निजी समारोह में विवाह किया था। इसके बाद से ही दोनों को विभिन्न स्तरों पर आलोचना और कटाक्ष का सामना करना पड़ा। मई महीने में रिंकू के इकलौते पुत्र सृंजय दासगुप्ता के निधन के बाद भी सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं। इस बार रिंकू मजूमदार घोष ने ऐसे कुत्साप्रचार के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता