बांग्लादेश में दिपू की हत्या के विरोध में कांग्रेस ने श्रीभूमि में फूंका मोहम्मद यूनुस का पुतला

श्रीभूमि (असम), 21 दिसंबर (हि.स.)।

बांग्लादेश के दिपू दास हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने श्रीभूमि में मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका । कांग्रेस ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के इस्तीफे की मांग भी की। वहीं, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शुभजीत चक्रवर्ती ने भारत से बांग्लादेश के लिए आयात और निर्यात पर स्थायी प्रतिबंध लगाने की मांग की।

बांग्लादेश की बर्बर घटनाओं को लेकर कल श्रीभूमि भाजपा द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन को हिंदुओं के लिए एक “नाटक और शो” बताते हुए एनएसयूआई के अध्यक्ष सुष्मित देव ने तीखी टिप्पणी की।

इधर, बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू युवक दिपू की मौत को लेकर सीमा क्षेत्रों में विरोध की लहर फैल गई है। इस घटना के विरोध में करीमगंज कांग्रेस, एनएसयूआई और युवा कांग्रेस की छात्र शाखा श्रीभूमि की सड़कों पर उतर आई। उन्होंने मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगें को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।

पिछले एक वर्ष से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार ने सहनशीलता की सभी सीमाएं पार कर दी हैं। दिपू चंद्र दास की निर्मम हत्या ने मध्ययुगीन बर्बरता को भी पीछे छोड़ दिया है। रविवार को करीमगंज कांग्रेस, एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से देश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस को कड़ी चेतावनी दी कि वे जल्द से जल्द कठोर कदम उठाकर ऐसी अमानवीय घटनाओं की श्रृंखला को रोकें।

मानव इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं ने बांग्लादेश की मानव सभ्यता को कलंकित किया है। मोहम्मद के अपमान के आरोप में अल्पसंख्यक समुदाय पर अत्याचार और उन्हें जिंदा जलाने जैसी घटनाएं वास्तव में अत्यंत चिंताजनक हैं। एनएसयूआई अध्यक्ष सुष्मित देव और युवा कांग्रेस प्रमुख शुभजीत चक्रवर्ती ने टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित सबक सिखाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर