बांग्लादेश में दीपु दास हत्याकांड के विरोध में इंडो–बांग्लादेश सीमा पर रैली
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
सिलीगुड़ी, 23 दिसंबर (हि. स.)। हाल ही में बांग्लादेश में दीपु दास की नृशंस हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। इसी घटना के विरोध में इंडो–बांग्लादेश सीमा पर मंगलवार बंगीय हिंदू जागरण मंच की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान पहले एक विशाल रैली निकाली गई, इसके बाद यूनिस का पुतला और जूतों की माला जलाकर विरोध जताया गया।
महिपालजोत गांव से फांसीदेवा बाजार तक लगभग पांच किलोमीटर लंबी धिक्कार रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में सनातनी समाज के लोग उपस्थित रहे।
बंगीय हिंदू जागरण मंच के सदस्य हीरन्मय गोस्वामी ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ चुप नहीं बैठा जाएगा और लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



