शिवड़ी में दिव्यांग उत्तर भारतीय की ठाकरे गुट ने की पिटाई
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
मुंबई, 30 नवंबर (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना (यूबीटी) के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की पार्टी को आने वाले बीएमसी चुनाव में बड़ा झटका लग सकता है. वे मराठी, गैर-मराठी और अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलने की बात कर रहे हैं। लेकिन शिवड़ी विधानसभा क्षेत्र में ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं ने एक दिव्यांग उत्तर भारतीय की पिटाई करके क्षेत्र में तनाव निर्माण कर दिया है। उसे इसलिए पीटा गया क्योंकि वह बीते दिनों भाजपा द्वारा आयोजित छठ पूजा में शामिल हुआ था।
शिवड़ी के वार्ड नंबर 206 में एक उत्तर भारतीय की पिटाई का मामला सामने आया है। इसका असर शिवड़ी, किदवई नगर और कालाचौकी तक देखा जा रहा है। डर बस लोगों ने ठाकरे गुट से दूरी बना ली है। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह भाजपा की ओर से आयोजित छठ पूजा में दिखा था। क्षेत्र के ठाकरे गुट के पूर्व नगरसेवक सचिन पडवल के समर्थकों ने उसकी पिटाई की और उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। दबाव बनाया जा रहा है कि बीएमसी चुनाव में ठाकरे गुट के उम्मीदवार को ही समर्थन देना है। अन्यथा ट्रक के नीचे कूचलकर जान से मार दिया जाएगा। जिस युवक की पिटाई की गई, उसका नाम परम यादव है. वह विकलांग है और केईएम अस्पताल के पास फूटपाथ पर विकलांग साइकिल पर धंधा लगाकर अपना जीवन यापन करता है। दिलचस्प बात है कि पडवल ने ही उसे विकलांग साइकिल दिलाई ह। परम ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पडवल और उनके समर्थकों पर जान जाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। परम ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में उत्तर भारतीयों में दहशत का माहौल है और उत्तर भारतीयों ने ठाकरे गुट से दूरी बना ली है। इस संबंध में पडवल से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं लगा।
परम ने बताया कि वह अपने समुदाय के छठ पूजा में शामिल हुआ था. इस बात को लेकर पडवल के समर्थक नितिन गावड़े ने मेरे साथ गाली-गलौज की और मुझे मारा-पीटा. मैं और मेरा पूरा दहशत में हैं। मुझे ट्रक के नीचे कुचलकर जान से मार देने की धमकी दी गई है। मुंबई मनपा चुनाव में पडवल को समर्थन देने की चेतावनी दी गई है। मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, भविष्य में मेरे साथ जो भी होगा, उसके लिए पडवल और उनके लोग जिम्मेदार होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



