सीट को लेकर हुए विवाद में चालक और खलासी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

बांदा, 13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में टूरिस्ट बस की शीट में बैठने को लेकर हुए विवाद में सूरत से लौट रही बस को आधा दर्जन युवकों ने रोक लिया। चालक और खलासी को हॉकी और डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिससे चौराहे पर जाम लग गया। लोग तमाश बीन खड़े देखते रहे। गंभीर रूप से घायल चालक और खलासी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शहर के कालू कुआ मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय धर्मेद सिंह पुत्र गुलाब सिंह प्राइवेट टूरिस्ट बस चलाता है। बस बांदा से सूरत चलती है। शनिवार की दोपहर वह सूरत से बस लेकर बांदा आया। तभी क्योटरा तिराहे के पास आधा दर्जन युवक आ धमके। युवकाें ने बस के आगे बाइक खडी कर दिया। इस पर बस चालक ने बस को रोक दिया। बस रूकते ही चालक और खलासी जैसे ही बस से नीचे उतरे ही थे कि सभी युवकों ने दोनों को हॉकी और डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिससे चालक और खलासी घायल हो गए। सड़क पर जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। लोग तमाम बीन खड़े देखते रहे। तिराहे पर ड्यूटी पर लगा होम गार्ड बीच बचाव करता रहा, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी युवक भाग खड़े हुए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने दो युवकों हिरासत में ले लिया है। घायल बस चालक धर्मेद्र सिंह ने बताया कि रणधीर नमक युवक सूरत से बस में बैठा था। उसकी सात नबंर सीट बुक थी। युवक एक लेडीज की सीट में बैठा था। युवक का कहना था कि वह उसकी सीट है। इस पर चालक ने उसे सीट से उठा दिया था। इसी बात को लेकर रणधीर और बस चालक के बीच नोंक झोक हो गई थी। बस के बांदा आने से पहले रणधीर ने फोन पर अपने दोस्तों को बुला लिया। पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने मारपीट किया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई।

कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। जेल चौकी प्रभारी से पूछताछ करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह