सेवा अधि‍कार सप्ताह के तहत लाभुकों के बीच हुआ परिसंपत्त‍ियों का वितरण

देवघर, 28 नवंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से नगर निगम अंतर्गत नरेन्द्रदेव भवन, जसीडीह में शुक्रवार को आपकी-योजना, आपकी-सरकार, आपके-द्वार के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इसमें सोना सोबरन धोती-साड़ी, सेल्फ हेल्‍प ग्रुप (एसएचजी) समूहों को 1.5 लाख और तीन लाख का क्रेडिट लिंकेज, एवं पीएमएसवीएनिधि‍ के तहत पांच लाभुकों को बिना जमानत ऋण सहित अन्य शामिल है।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना है।

उन्होंने अबुआ आवास योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यह लाभ केवल आवासविहीन परिवारों को मिलेगा, जिसके तहत तीन कमरों का पक्का मकान और रसोईघर बनाया जाएगा। प्रति आवास दो लाख रुपये की सहायता राशि और 95 दिनों का मनरेगा मजदूरी भत्ता भी दिया जाएगा। कार्यक्रम में उपायुक्त ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए आम लोगों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की। उन्होंने मौके पर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन जैसी योजनाओं की भी जानकारी दी।

कार्यक्रम में नगर आयुक्त, जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी सैकडों ग्रामीण मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar