आजाद युवा विचार मंच द्वारा ग्रामीण स्तर पर रामपुर में कंबल वितरण
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
सहरसा, 28 दिसंबर (हि.स.)।
कड़ाके की ठंड में जरुरतमंदों के बीच आजाद युवा विचार मंच द्वारा ग्रामीण स्तर पर रामपुर में कंबल वितरण किया गया ।
मंच के संस्थापक सदस्य शैलेश कुमार झा कि अध्यक्षता एवं रामपुर ग्रामीण इकाई के संयोजक प्रकाश झा के संचालन में गम्हरीया रामपुर के कई जरुरतमंदों के बीच माता विषहरा मंदिर प्रांगण एवं कड़ाके कि ठंड कि वजह से घरों से निकलने में अक्षम वृद्धजनों के घर पर जाकर कंबल वितरण का कार्य किया गया।
कंबल वितरण कार्य में उपस्थित बोकारो बीएसएल के रिटायर्ड टेंडर आफीसर प्रताप झा, नारायण झा, प्रमोद मिश्रा, चंद्रशेखर मिश्रा उर्फ मनाय मिश्रा ने कहा कि सूबे में पड़ रहे इस कड़ाके कि ठंड में मंच द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का जो मानवीय कार्य किया जा रहा है वो किसी देवदूत से कम नहीं है। जहां लोग ऐसे भीषण ठंड में अपने घरों में दुबके हुए हैं।
मंच के युवाओं द्वारा ठंड से बचने हेतु जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्य बेहद ही सराहनीय है। समाज में रह रहे मानवता के प्रति समर्पित ऐसे सभी सामाजिक युवाओं के प्रोत्साहन हेतु सभी लोगों को आगे आना चाहिए।कंबल वितरण कार्य में मंच के रामपुर ग्रामीण इकाई के कन्हैया मिश्रा, संजीव कुमार बौवा, हृदय कुमार मिश्रा, देवाशीष कुमार, नुनु ठाकुर, सिवम कुमार बिल्लू, केशव मिश्रा, सूरज कुमार चुन्नू, नटवर कुमार, रिक्की कुमार सहित अन्य युवाओं का सहयोग महत्वपूर्ण रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



