जिलाधिकार ने एक सप्ताह में भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव मांगा

डीएम बैठकडीएम बैठक

सारण, 27 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी अमन समीर ने जिले में चल रही महत्वाकांक्षी विकास परियोजनाओं के लिए भूमि चयन एवं अधिग्रहण से संबंधित कार्यों की उच्च- स्तरीय समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे एक सप्ताह के अंदर भूमि चयन और अधिग्रहण से संबंधित प्रस्ताव उपलब्ध कराएं ताकि निर्माण कार्य तत्काल शुरू किए जा सकें।

गुरुवार को आयोजित इस समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता, तीनो अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता और सभी अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। समीक्षा का मुख्य केंद्र बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर निर्माण, सोनपुर व्यवहार न्यायालय सरकारी आवास निर्माण, छपरा मंडल कारा निर्माण, डोरीगंज, खैरा सहित अन्य थाना भवन निर्माण और प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण प्रमुख परियोजनाएं रही।

जिलाधिकारी अमन समीर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उक्त सभी परियोजनाओं के लिए एक सप्ताह के भीतर भूमि चयन, भूमि अधिग्रहण का प्रस्ताव हर हाल में उपलब्ध कराया जाए जिससे परियोजनाओं में निर्माण कार्य शीघ्रता से प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने भू-अर्जन की कार्रवाई में भी तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में अतिक्रमण हटाने को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार छपरा नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया है उसी तर्ज पर सभी नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के महत्वपूर्ण चौक- चौराहों तथा मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह अभियान एक माह के अंदर पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त करना सुनिश्चित करे। इस पहल से यातायात सुगम होगा और शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों का स्वरूप व्यवस्थित हो पाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार