जिलाधिकारी ने ग्रामीण सड़क एवं पुल निर्माण कार्यों की समीक्षा की

बैठक

सारण, 29 नवंबर (हि.स.)।जिलाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को ग्रामीण कार्य प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग के सभी कार्यपालक अभियंताओं के साथ एक उच्च- स्तरीय समीक्षा बैठक की।

बैठक में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, और मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत चल रहे पथों एवं पुलों के निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन स्वीकृत पथों का निर्माण कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, उन्हें माह फरवरी - मार्च 2026 तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। जिन पथों के एग्रीमेंट शेष हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।

विभाग से अनुमति मिलते ही सभी स्वीकृत पुल-पुलियों का निर्माण कार्य तुरंत प्रारंभ किया जाए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के सभी ग्रामीण पथों पर हुए अतिक्रमण को गंभीरता से लिया। उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंताओं को अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से ऐसे अतिक्रमणों को चिह्नित कर नियमित रूप से हटवाने का निर्देश दिया, ताकि सड़क निर्माण और आवागमन में कोई बाधा न हो।

जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि ग्रामीण संपर्क मार्गों को सुदृढ़ बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार