जिलाधिकारी का बाईपास परियोजनाओं में मुआवजा भुगतान प्रक्रिया में तेजी लाने का दिया निर्देश

बैठक

सारण, 28 नवंबर (हि.स.)।जिलाधिकारी अमन समीर ने शुक्रवार को जिले में चल रही महत्वपूर्ण बाईपास परियोजनाओं की अद्यतन प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में गड़खा बाईपास, परसा बाईपास, अमनौर बाईपास, रिविलगंज बाईपास और रिविलगंज - विशुनपुरा बाईपास के निर्माण कार्यों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

जिलाधिकारी अमन समीर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन मौजों राजस्व ग्रामों में वर्तमान में पथ निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है, वहाँ एक सप्ताह के अंदर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभाग तत्काल समन्वय स्थापित कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराएँ ताकि परियोजनाएँ समय पर पूरी हो सकें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुआवजा भुगतान की धीमी गति पर चिंता व्यक्त की और इस प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय पर मुआवजा मिलने से न केवल भू-अर्जन की प्रक्रिया सुगम होगी बल्कि स्थानीय लोगों का सहयोग भी प्राप्त होगा। समीक्षा बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सोनपुर / छपरा के साथ-साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी संबंधित अंचलाधिकारी भी जुड़े रहे।

जिलाधिकारी का यह निर्देश सारण जिले में आधारभूत संरचना के विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिला प्रशासन इन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से जुट गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार