छपरा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

बैठक

सारण, 29 नवंबर (हि.स.)।जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने शनिवार को छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त और उनकी टीम के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। यह बैठक नगर निगम क्षेत्र में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान और प्रस्तावित वेंडिंग जोन के निर्माण कार्यों पर केंद्रित थी।

जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अतिक्रमण हटाने के साथ ही संदर्भित स्थल से उसी दिन संध्या तक पूर्ण रूप से मलबा हटवाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने आगे यह भी निर्देश दिया कि मलबा हटाने के बाद उक्त स्थल को तुरंत किसी अन्य उपयोग के लिए कार्य में लाने की कार्रवाई की जाए ताकि उस जगह पर दोबारा अतिक्रमण न हो सके। शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

Lउन्होंने कहा कि थाना चौक से साहेबगंज चौक के बीच पथ के किनारे अतिक्रमण हटाए गए स्थल पर बढ़िया तरीके से घेरकर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाए। यह कदम शहर के इस व्यस्ततम मार्ग पर जाम की समस्या को कम करने में सहायक होगा। स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित जगह उपलब्ध कराने की दिशा में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चयनित तीनों स्थलों पर दिनांक 10 दिसंबर 2025 से वेंडिंग जोन का निर्माण कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने तात्कालिक व्यवस्था के तहत अतिक्रमण हटाए गए स्थलों के निबंधित वेंडरों को अस्थाई तौर पर वेंडिंग जोन में अपना व्यापार करने हेतु मार्क चिह्नित करते हुए स्थल आवंटित करने का भी निर्देश दिया। जिससे शहरवासियों को अतिक्रमण मुक्त बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार