स्कूली वाहनों की होगी सघन जाँच: जिलाधिकारी

बैठक

सारण, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले में सड़क सुरक्षा के मानकों का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक विशेष रूप से स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूली परिवहन पर केंद्रित थी।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहनों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले दो दिनों के भीतर एक विशेष अभियान चलाकर जिले के सभी विद्यालयों के वाहनों की सघन जाँच कराई जाएगी।

जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला परिवहन पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से वाहन जाँच के लिए एक विस्तृत चेकलिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया है, जिसमें सुरक्षा के सभी अनिवार्य मानकों को शामिल किया जाएगा।

स्कूली वाहनों की यह जाँच केवल जिला परिवहन विभाग तक सीमित नहीं रहेगी। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अन्य पदाधिकारियों की टीमें मिलकर यह जाँच करेंगी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत भी विद्यालय द्वारा अनुपालन नहीं किया जाता है, तो संबंधित विद्यालय के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जवाबदेही तय करते हुए निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी स्कूली वाहन सुरक्षा

नियमों का उल्लंघन न करे। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार