जिला पुंछ पुलिस ने सुरक्षा एवं अपराध समीक्षा बैठक अध्यक्षता की
- Neha Gupta
- Dec 28, 2025

पूंछ, 28 दिसंबर । डीआईजी राजौरी-पुंछ रेंज तजिंदर सिंह आईपीएस ने आज जिला पुलिस कार्यालय पुंछ के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक व्यापक खुफिया सुरक्षा एवं अपराध समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। संधि की शुरुआत में एसएसपी पुंछ शफकत हुसैन जेकेपीएस ने डीआईजी आरपी रेंज को जिले की मौजूदा सुरक्षा और खुफिया स्थिति से अवगत कराया।
जिले भर में अपराध के स्वरूप मामलों के निपटारे और चल रही जांच प्रयासों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। समीक्षा के दौरान पुलिस थानों और पुलिस चौकियों पर बुनियादी पुलिसिंग के प्रभावी कार्यान्वयन के माध्यम से खुफिया नेटवर्क को पुनर्जीवित करने पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। समय पर जानकारी प्राप्त करने और सक्रिय पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए जमीनी स्तर पर खुफिया जानकारी जुटाने को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
डीआईजी आरपी रेंज ने बीट सिस्टम के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए, जिसमें आतंकी तंत्र नशीले पदार्थों से जुड़े संगठनों फरार अपराधियों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और निरंतर निगरानी पर विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारियों को नियमित बीट निरीक्षण समुदाय के साथ संवाद और खुफिया जानकारी के दस्तावेजीकरण को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
---------------



