जिला पुंछ पुलिस ने पिछले कई वर्षों में दर्ज विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल छह फरार आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया

पुंछ, 29 दिसंबर (हि.स.)। सुरनकोट पुलिस स्टेशन ने पिछले कई वर्षों में दर्ज विभिन्न आपराधिक मामलों में शामिल छह फरार आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है। सुरनकोट पुलिस स्टेशन की समर्पित पुलिस टीमों की निरंतर निगरानी गतिविधियों पर सावधानीपूर्वक नज़र रखने और सुव्यवस्थित प्रयासों के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल होने के बावजूद वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहे थे।

विशिष्ट सूचनाओं और लंबित वारंटों को तामील करने के नए प्रयासों के आधार पर पुलिस टीमों ने अभियान तेज किया जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न स्थानों से सभी छह फरार आरोपियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और उचित प्रक्रिया के अनुसार आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए उन्हें सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए फरार आरोपियों का विवरण इस प्रकार है मोहम्मद आरिफ पिता फिरोज दीन निवासी फजलाबाद एफआईआर संख्या 192 2002 धारा 325 323 आरपीसी, जाकिर हुसैन पिता बरकत हुसैन निवासी मुर्राह एफआईआर संख्या 1३ 2009 धारा 458 323 34 आरपीसी, मोहम्मद असलम पिता गुलाम हुसैन निवासी संगलियानी एफआईआर संख्या 108 2008 धारा 351 325 323 आरपीसी, बुर्जो पिता फैज अकबर ।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता