
रामगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से डीसी फैज अक अहमद मुमताज की ओर से अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे खान निरीक्षक राहुल कुमार की ओर से औचक जांच के क्रम में रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठार मुख्य मार्ग पर, बाजार टांड़ के पास अवैध बालू लदे ट्रैक्टर हरा रंग तथा डाला पर लगभग 100 सीएफटी बालू लदा को जब्त किया गया।
जबकि, दूसरा ट्रेक्टर को थाना चौक के पास मुख्य मार्ग पर नई सराय के ओर से आते हुये ट्रैक्टर नीला रंग तथा डाला पर लगभग 100 सीएफटी बालू को जब्त किया गया। इस संबंध में रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
वही, पतरातु थाना अंतर्गत औचक निरीक्षण के क्रम में तिलैयाटांड़, तीन मुहान के पास दो बालू लदे ट्रैक्टर खड़ा पाया गया। जांच के क्रम में ट्रैक्टर सिलवर रंग, डाला सं० अंकित नहीं, लाल रंग तथा डाला पर लगभग 100 सीएफटी बालू लदा पाया एवं ट्रैक्टर लाल रंग तथा डाला पर लगभग 100 सीएफटी बालू लदा पाया। उक्त दोनों ट्रैक्टर के अन्दर जांच के क्रम में बालू से संबंधित परिवहन चालान नहीं पाया गया। जिससे स्पष्ट है कि अवैध रूप से बिना परिवहन चालान के बालू खनिज का परिवहन किया जा रहा था। उक्त दोनों ट्रैक्टर को विधिवत जब्त कर पतरातु थाना को सुपुर्द किया गया। जांच के क्रम में समय करीब पूर्वाहन 08.45 बजे जयनगर, रेलवे फाटक के पास एक बालू लदा ट्रैक्टर खड़ा पाया। जांच के क्रम में ट्रैक्टर संख्य जेएच 23 बी 4396, नीला रंग तथा डाला पर लगभग 100 सीएफटी बालू लदा पाया। ट्रैक्टर के अन्दर जांच के क्रम में बालू से संबंधित परिवहन चालान नहीं पाया गया। जिससे स्पष्ट है कि अवैध रूप से बिना परिवहन चालान के बालू खनिज का परिवहन किया जा रहा था। उक्त दोनों ट्रैक्टर को विधिवत जब्त कर पतरातु थाना को सुपुर्द किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



