नोएडा, 07 जनवरी (हि.स.)। थाना दनकौर पुलिस ने जिला बदर बदमाश को जनपद की सीमा में रहते हुए गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक अवैध बंदूक और कारतूस बरामद किया है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार काे बताया कि बीती रात को उप निरीक्षक ओम प्रकाश निषाद ने एक सूचना के आधार पर आसिफ उर्फ कलुआ पुत्र पीरु को ग्राम अट्टा फतेहपुर के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश को छह माह के लिए पुलिस आयुक्त के न्यायालय द्वारा जिला बदर किया गया था। इसके बावजूद भी यह जनपद की सीमा में अवैध रूप से रह रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जिला बदर बदमाश जनपद की सीमा में रह रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसे सलारपुर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक बंदूक और कारतूस बरामद किया है।
---------------
हिन्दुस्तान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



