जिला लोकसंस्कृति, आदिवासी संस्कृति एवं जात्रा उत्सव का शुभारंभ

जलपाईगुड़ी, 09 जनवरी (हि. स.)। जिले के राजगंज ब्लॉक के बेलाकोबा में शुक्रवार को लोकसंस्कृति, आदिवासी संस्कृति एवं जात्रा उत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। राजगंज ब्लॉक के बेलाकोबा पब्लिक क्लब मैदान में तीन दिवसीय इस उत्सव का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को रंग-बिरंगी शोभायात्रा और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई।

उद्घाटन समारोह में जलपाईगुड़ी जिला परिषद की अध्यक्ष कृष्णा राय बर्मण, अतिरिक्त जिलाधिकारी राजेश राठौर, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष रूपाली दे सरकार, अर्चना राय, अरिंदम बनर्जी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अतिथियों की उपस्थिति में उत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया।

आयोजकों के अनुसार, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर तथा जलपाईगुड़ी जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से इस जिला लोकसंस्कृति, आदिवासी संस्कृति एवं जात्रा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव में राज्य और जिले के विभिन्न क्षेत्रों से राजबंशी, आदिवासी सहित अनेक कलाकार भाग ले रहे हैं। कलाकारों द्वारा लोकनृत्य, लोकगीत और जात्रा पालाओं की प्रस्तुति दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार