हर्ष के जुझारू प्रदर्शन से फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी की जीत, 3 विकेट से किया पराजित

अररिया 12 जनवरी(हि।स.)।स्थानीय अररिया कॉलेज मैदान पर चल रहे जिला क्रिकेट लीग मैच 35वां भागीरथी गंगा कॉन्सम ट्राफी के 21वें मैच में सोमवार को फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ने डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ग्रीन को कड़े संघर्ष में 3 विकेट से पराजित कर दिया। कम स्कोर वाले इस मैच में बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।​

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की शुरुआत औसत रही। विनीत कुमार ने तेज 28 रन और पंकज कुमार ने 19 रनों का योगदान दिया, लेकिन फारबिसगंज के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट झटककर दबाव बनाए रखा। पूरी टीम 32.4 ओवरों में महज 110 रनों पर सिमट गई।

फारबिसगंज की ओर से उत्तम कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि आदित्य और अभिषेक को 2-2 सफलताएं मिलीं।

जवाब में 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फारबिसगंज की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। अंकित कुमार 4 विकेट और अक्षय कुमार 2 विकेट की धारदार गेंदबाजी के सामने फारबिसगंज के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। संकट की घड़ी में हर्ष कुमार ने दीवार बनकर एक छोर थाम लिया।

हर्ष ने 103 गेंदों का सामना करते हुए धैर्यपूर्ण 49 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 33वें ओवर में जीत दिला दी। अंत में आर्यन राज ने 13 रनों की नाबाद पारी खेलकर उनका बखूबी साथ दिया।शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए हर्ष कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। मैच में तनवीर और अनामी ने अंपायर की भूमिका निभाई, जबकि सुमित शर्मा स्कोरर रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर