विष्णु शुगर मिल चालू होने से पहले तैयार होगा शहर का नया डिवाइडर

-सांसद और डीएम की पहल पर 2 किमी में बन रहा सिमेंटेड डिवाइडर, हर 20 फीट पर पैदल पार मार्ग

गोपालगंज, 29 नवंबर (हि.स.)। शहर में वर्षों से चली आ रही जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। अरार मोड़ से पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए बंजारी चौक तक सड़कों के बीचों बीच स्थायी सिमेंटेड डिवाइडर बनाने का काम युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। यह पूरा प्रोजेक्ट लगभग 1.10 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। खास बात यह है कि शुगर मिल के जल्द चालू होने से पहले पूरे मार्ग पर डिवाइडर का निर्माण पूरा कर लिया जाए, इसके लिए मजदूरों की टीम रातभर काम कर रही है, ताकि दिन में यातायात प्रभावित न हो।

डीएम पवन कुमार सिन्हा ने निर्देश दिया है कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की देरी न हो। अधिकारियों ने बताया कि विष्णु शुगर मिल संचालन शुरू होने पर शहर में ट्रैफिक दबाव काफी बढ़ जाएगा। ऐसी स्थिति न बने, इसलिए रात के समय तेज गति से काम कराया जा रहा है। दिन में काम रोकने की वजह यह है कि यह पूरा मार्ग अत्यधिक व्यस्त है और निर्माण कार्य से जाम की स्थिति गंभीर हो सकती है। इसलिए प्रशासन ने रात का समय निर्माण के लिए तय किया है, जिससे लोग बिना परेशानी आवागमन कर सकें।

इस योजना को अमलीजामा पहनाने में सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन और डीएम पवन कुमार सिन्हा की सक्रिय पहल महत्वपूर्ण रही। दोनों की पहल पर ही आरसीडी विभाग से इस डिवाइडर निर्माण की स्वीकृति मिली। इसके बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो किलोमीटर लंबे हिस्से पर स्थायी डिवाइडर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी।डिवाइडर निर्माण में न केवल यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखा गया है, बल्कि पैदल यात्रियों की सुरक्षा ही सर्वोपरि रखी गई है। इसी को देखते हुए हर 20 फीट पर डिवाइडर में एक फीट चौड़ा अंतर छोड़ा जा रहा है, ताकि लोग सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकें।

पिछले वर्षों में पैदल यात्रियों को बिना पार पथ के सड़क पार करने में काफी जोखिम उठाना पड़ता था। प्रशासन के इस कदम से दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अरार मोड़, आंबेडकर चौक, पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर बंजारी चौक तक डिवाइडर निर्माण सड़क सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि गुणवत्ता पर कोई समझौता न हो, इसके लिए कनीय अभियंता और रोड प्रबंधक को स्थल पर लगातार मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।

शहर में लंबे समय से जाम की समस्या लगातार गंभीर हो रही थी। खासकर पीक आवर्स में आवागमन बेहद मुश्किल हो जाता था। स्थायी डिवाइडर बनने से न केवल ट्रैफिक का दबाव नियंत्रित होगा, बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था में अनुशासन भी आएगा। प्रशासन को उम्मीद है कि डिवाइडर बन जाने के बाद शहरवासियों को जाम से स्थायी राहत मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी उल्लेखनीय कमी आएगी। डेढ़ दशक से जाम से जूझ रहे शहर के लिए यह पहल निस्संदेह राहत की बड़ी सौगात साबित होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra