संभागीय आयुक्त धौलपुर पंहुचीं, सरकारी संस्थाओं का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
धौलपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। भरतपुर संभाग की आयुक्त नलिनी कठौतिया गुरुवार को धौलपुर जिले के दौरे पर रहीं। उन्होंने सैपऊ उपखंड मुख्यालय की सरकारी संस्थाओं का औचक निरीक्षण कर संबंधित संस्था प्रधानों को व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने धौलपुर में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित साइंस म्यूजियम का निरीक्षण भी किया।
संभागीय आयुक्त नलिनी कठौतिया सबसे पहले राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंची। उन्होंने प्रसूति वार्ड, दवा वितरण केंद्र, जनरल वार्ड, ओपीडी, लैब केंद्र एवं ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने संभागीय आयुक्त को अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने ग्रामीणों को आस्वस्त करते हुए कहा कि समस्या को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निराकरण कराया जाएगा। इसके बाद राजकीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। कक्षाओं में उन्होंने बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर की भी परख की। बेटियों का शैक्षिक स्तर अच्छा पाए जाने पर पीठ थपथपाई। उन्होंने मिड डे मील की रसोई का भी निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था कमजोर पाए जाने जाने पर संस्था प्रधान को निर्देश दिए। इसके बाद पशु अस्पताल एवं ट्रेजरी ऑफिस व सीओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया। सभी संस्था प्रधानों को अपने-अपने क्षेत्र में आमजन से जुड़ी समस्याओं को समय रहते निवारण करने के निर्देश दिए है। संभागीय आयुक्त नलिनी कठौतिया ने गुरुवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित साइंस म्यूजियम का निरीक्षण भी किया। इस दौरान जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी भी साथ रहे। इस दौरान उन्होंने विज्ञान के विभिन्न सिद्धान्तों यथा वॉटेक्स, संवेग, डीएनए डबल हैलिक्स मॉडल, रक्त समूह, पाई का मान इत्यादि से संबंधित विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि साइंस म्यूजियम एक अभिनव पहल है इससे विद्यार्थियों को विज्ञान के सिद्धांतों से साक्षात परिचित होने का अवसर मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप



