जनसंवाद कार्यक्रम: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अधिकारियों के साथ किया संवाद
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
जयपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी ने कहा कि वर्ष 2025-26 के बजट में वहीं घोषणाएं की जाएगी, जो धरातल पर उतरने योग्य है। उन्होंने कहा कि जो काम धरातल पर उतरने लायक ही नहीं हैं, तो ऐसी घोषणा का फिर कोई मतलब नहीं है। हम यह पता लगा रहे है कि पिछले बजट में हमने जो घोषणाएं की थी, उनमें से कितने काम पूरे हो चुके हैं और कितने काम अटके पड़े हैं। अधिकारियों से इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी है।
उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी सोमवार को किशनगढ़ के आरके कम्युनिटी सेंटर में जिलास्तरीय विभिन्न विभागों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न समूहों से जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सारकार प्रेक्टिकल सरकार है और काम करके दिखाने की इच्छा रखती है। काम वही होना चाहिए, जो सचमुच में हो सकता है। कहीं भूमि नहीं हैं, कहीं विधिक पेंच है और अन्य कोई कारण हो तो ऐसी घोषणा का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधरी है, 90 फीसदी क्राइम रेट कम हुई है।
एक सवाल के जवाब में दियाकुमारी ने कहा कि महानरेगा को वीबी-रामजी योजना का नाम दिया गया हैं। इससे इस योजना के हालात सुधरेंगे। अब तक इस योजना में काम हो ही नहीं रहा था और पैसा उठाया जा रहा था। ऐसी ही गड़बड़ियों को रोकने के लिए इस योजना में 125 दिन का रोजगार करने के साथ आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं।
संवाद कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आरके कम्युनिटी सेंटर में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से जुड़ी सड़क, बिजली और पेयजल की समस्याओं को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ अहम समीक्षा बैठक की। उप मुख्यमंत्री ने आमजन से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समस्याओं के समयबद्ध और प्रभावी समाधान के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि सड़क, बिजली और पानी जैसे बुनियादी मुद्दों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये सुविधाएं आमजन के दैनिक जीवन से सीधे जुड़ी हुई हैं और इनमें सुधार सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक के दौरान सड़क निर्माण, बिजली आपूर्ति में आ रही बाधाओं तथा पेयजल व्यवस्था से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर विशेष चर्चा की गई। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मैदानी स्तर पर जाकर वास्तविक स्थिति का आकलन करें और समस्याओं का स्थायी समाधान करें। इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले की वर्तमान स्थिति, विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति तथा अब तक जनसमस्याओं के समाधान को लेकर की गई कार्रवाई की विस्तृत जानकारी उप मुख्यमंत्री को दी।
बैठक में यह भी कहा गया कि जनहित से जुड़े कार्यों में आपसी समन्वय के साथ तेजी लाई जाए, ताकि आमजन को समय पर राहत मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



