फर्रुखाबाद : डीएम ने हवन पूजन कर माघ मेला रामनगरिया का किया शुभारंभ
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
फर्रुखाबाद, 3 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद से गुजरने वाली गंगा नदी के पांचाल घाट पर शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार एवं
हवन पूजन कर माघ मेला रामनगरिया का जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शुभारंभ किया। पांचाल घाट पर अर्धकुंभ की तरह लगने वाले माघ मेला में हजारों की संख्या में साधु संत कल्पवासी पहुंच चुके हैं। साधु संत कल्पवासी एक माह तक माघ मेले में गंगा किनारे कुटिया डालकर गंगा स्नान, पूजा पाठ करेंगे।
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि माघ मेला की वेबसाइट बनाई गई है। इस वर्ष मेला का लोगो भी जारी किया गया है। वेबसाइट के माध्यम से जहां लोग इस माघ मेले की जानकारी कर सकेंगे, वहीं जिले के संबंध में भी वेबसाइट पर तमाम जानकारियां मौजूद रहेगी। डीएम ने कहा कि धार्मिक तौर पर यह मेला बहुत बड़ा है। इस वजह कल्पवासियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए है। यहां पौष पूर्णिमा पर आज पहले स्नान पर लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य कमाया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र में एक कोतवाली, 11 पुलिस चौकी बनाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। सात
वाच टॉवर बनाये गए हैं। इन वॉच टाॅवराें पर आधुनिक यंत्र और आधुनिक शस्त्र के साथ पुलिस कर्मियाें काे तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मेला क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया है।
इससे पहले मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का डीआईजी हरीश चंद ने निरीक्षण किया। डीआईजी ने मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर में फाॅयर ब्रिगेड को तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले में लगाये गए सीसीटीवी कैमरों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर पूर्व विधायक महरम सिंह के पुत्र दिनेश सिंह उर्फ अन्नू ने बताया कि इस मेले की शुरुआत बहुत छोटे स्तर से उनके पिता ने की थी। आज प्रदेश में कुंभ मेले की तरह विशाल मेला बन गया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने जो प्रयास किए थे इस प्रयास को और सफल बनाने के लिए वह जिला प्रशासन के साथ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



