बक्सर, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिले के राजपुर थाना अंतर्गत सिकरौल गांव निवासी एवं वर्तमान में जौनपुर में पदस्थापित पीसीएस अधिकारी संजय राय के दो मासूम बच्चों की छपरा स्थित ननिहाल में दम घुटने से मौत हो गई। इस हादसे में उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।इसकी जानकारी मिलने पर गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, ठंड की छुट्टियों में संजय राय के बच्चे अपने ननिहाल छपरा जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिका भवानी कॉलोनी गए हुए थे। शुक्रवार की रात संजय राय का तीन वर्षीय पुत्र तेजांश और सात माह की पुत्री अद्या परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक ही कमरे में सो रहे थे। कमरे में ठंड से बचाव के लिए अंगीठी जलाई गई थी। देर रात अंगीठी से निकली गैस के कारण कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई, जिससे बच्चों समेत कमरे में सो रहे अन्य लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में नानी, मौसी और मौसी की नौ माह की बच्ची भी प्रभावित हुईं। हालांकि समय पर इलाज मिलने से कुछ लोगों की जान बच गई, लेकिन तेजांश और अद्या को नहीं बचाया जा सका। दोनों मासूमों की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पैतृक गांव सिकरौल में मातम छा गया। जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीण और रिश्तेदार संजय राय के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। वहीं, इस हृदयविदारक घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा



