स्वास्थ्य सेवा संघ के सदस्यों ने डीएम को दिसम्बर माह का वेतन भुगतान को लेकर दिया ज्ञापन

अररिया, 08 जनवरी(हि.स.)। बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के अररिया जिला इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को जिलाधिकारी विनोद दूहन से समाहरणालय परिसर स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मिलकर नियमित रूप से काम करने वाले चिकित्सकों के दिसम्बर माह के भुगतान का आदेश देने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रतिनिधियों ने डीएम को बताया कि बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर संघ की बैठक पटना में होने वाली है।बायोमेट्रिक वेतन भुगतान का आदेश संघ द्वारा जब तक नहीं आ जाता है,तब तक नियमित रूप से काम करने वाले चिकित्सक के दिसंबर माह के लंबित वेतन भुगतान का आदेश दिया जाय।

प्रतिनिधिमंडल में जिले के करीबन तीन दें चिकित्सकों ने डीएम से मुलाकात की और बताया कि नियमित तौर पर वे लोग काम करते हैं और कई मामलों में चिकित्सा के क्षेत्र में अररिया जिला अव्वल पर है।डीएम विनोद दूहन ने चिकित्सकों के प्रतिनिधि मंडल से अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों को लेकर भी बातचीत की और आश्वासन दिया कि वे इस दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में संघ के सचिव डॉ जितेंद्र प्रसाद,संयुक्त सचिव डॉ पी. के. निराला, डॉ राजीव बसाक,उपाध्यक्ष डॉ मोईज, डॉ जहांगीर आलम,डॉ जमील अहमद, डॉ अजमत राणा, डॉ आकाश राय,डॉ दीपक कुमार, डॉ रोहित कुमार झा,डॉ प्रदीप कुमार,डॉ संतोष कुमार, डॉ ओ.पी.मंडल, डॉ राजाराम चौधरी, डॉ राजेन्द्र, डॉ कुमार मार्तण्डय, डॉ सुनील कुमार, डॉ पंकज कुमार आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर