एसओजी ने ढाई साल से फरार चल रहे डोडा चूरा तस्करी के आरोपित काे दबोचा
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
जयपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) राजस्थान ने कार्रवाई करते हुए 17 क्विंटल 52 किलो 600 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा तस्करी के मामले में फरार चल रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपित लंबे समय से पुलिस से बचता फिर रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि यह कार्रवाई वर्ष 2022 में दर्ज प्रकरण से जुड़ी है। 11 मई 2022 को चित्तौड़गढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध डोडाचूरा बरामद किया गया था। मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था,जबकि ट्रक चालक फरार हो गया था। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसओजी ने महेंद्र विश्नोई (25) निवासी कापरड़ा जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी ने आरोपित महेंद्र विश्नोई को गिरफ्तार कर एनडीपीएस कोर्ट, चित्तौड़गढ़ में पेश किया। जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपित से मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के संबंध में गहन पूछताछ जारी है। एसओजी की जांच में सामने आया कि आरोपित ट्रक नंबर डीडी-01-एफ-9739 के जरिए अवैध डोडाचूरा का परिवहन कर रहा था। पुलिस कार्रवाई के दौरान वह मौके से फरार हो गया था और अन्य तस्करों के संपर्क में रहकर छिपता फिर रहा था। इस मामले में सदर थाना चित्तौड़गढ़ में प्रकरण संख्या 177/22 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 एवं 8/29 में केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान कुल छह अन्य आरोपितों की संलिप्तता भी सामने आई थी। इस प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है और आगे और गिरफ्तारियां संभव हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



