डोडा पुलिस ने कुख्यात ड्रग तस्कर को पीआईटीएनडीपीएस के तहत भदरवाह जेल में डाला
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
डोडा, 30 दिसंबर (हि.स.)। डोडा पुलिस ने ड्रग तस्कर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए संभागीय आयुक्त जम्मू के आदेश पर उसे मादक पदार्थों और मनोरोगी पदार्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम अधिनियम के तहत हिरासत में लिया है।
डोडा पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि राधिक कटोच पुत्र मुबारक चंद निवासी खेल्लानी डोडा जो एक आदतन ड्रग तस्कर है और कई एनडीपीएस मामलों में शामिल है के खिलाफ हिरासत आदेश संभागीय आयुक्त जम्मू द्वारा जारी किया गया है और आरोपी को जिला जेल भदरवाह में रखा गया है। अपराधी की गतिविधियाँ समाज के लिए अत्यंत हानिकारक और सार्वजनिक सुरक्षा विशेषकर युवाओं के लिए गंभीर खतरा पाई गईं। वह जिले के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज कई मामलों में संलिप्त रहा है।
उल्लेखनीय रूप से एफआईआर संख्या 13/ 2020 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम थाना असर एफआईआर संख्या 46 2025 एनडीपीएस अधिनियम थाना डोडा शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



