महिला ने चिनाब नदी में छलांग लगाई, डोडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने बचाई जान
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
डोडा, 10 दिसंबर (हि.स.)। डोडा पुलिस ने आज त्वरित और समयबद्ध कार्रवाई से एक दुखद घटना को टाल दिया। डोडा जिले के गंडोह तहसील के कहारा निवासी इकरा (नाम गुप्त रखा गया) ने पुल डोडा के पास चिनाब नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
पुल डोडा पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे बचा लिया और एक अनमोल जान की हानि को टाल दिया। बचाव के बाद उसके कानूनी वारिसों को तुरंत सूचित किया गया। सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, महिला को सुरक्षित रूप से उसके परिवार को सौंप दिया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि डोडा पुलिस जनता के जीवन और कल्याण की रक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



