मिड-डे मील में कुत्ते का जूठा मांस परोसने का आरोप, स्कूल में भारी हंगामा

मेदिनीपुर, 08 जनवरी (हि. स.)। जिले के केशपुर ब्लॉक अंतर्गत आमनपुर पंचायत के हिजली प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि स्कूल में बच्चों के लिए लाए गए कच्चे मांस को एक आवारा कुत्ते ने जूठा कर दिया, जिसे बाद में बच्चों को पकाकर खिला दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार को स्कूल परिसर में अभिभावकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

वर्ष 1973 में स्थापित इस स्कूल में लगभग 60 छात्र पढ़ते हैं। बुधवार को मिड-डे मील के मेनू में मांस निर्धारित था। अभिभावकों का आरोप है कि मांस खरीदकर लाने के बाद शिक्षिकाएं और रसोइया अपने कार्यों में व्यस्त हो गए, जिससे कच्चा मांस असुरक्षित अवस्था में रसोई में पड़ा रहा। इसी बीच एक आवारा कुत्ता रसोई में घुस गया और बाल्टी में रखे मांस को खाना शुरू कर दिया। कुछ छात्रों ने यह दृश्य देख लिया। आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को यह बात छिपाने को कहा, लेकिन बच्चों ने घर जाकर परिजनों को पूरी जानकारी दे दी।

हंगामे के बीच स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने आरोपों को पूरी तरह खारिज नहीं किया, लेकिन स्थिति को संभालने का प्रयास किया।

स्कूल सूत्रों का दावा है कि वही मांस उन्होंने स्वयं भी खाया है और किसी को कोई समस्या नहीं हुई। दूसरी ओर, पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद के शिक्षा कर्माध्यक्ष श्यामपद पात्र ने घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि अभिभावकों के आरोप सही पाए गए, तो दोषियों के विरुद्ध कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद से बच्चों के परिजन उनके स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता में हैं। हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि यदि मांस को उच्च तापमान पर ठीक से पकाया गया है, तो संक्रमण का खतरा कम हो जाता है, फिर भी ऐसी लापरवाही बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता