डोंगरडुला मंडी में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा का औचक निरीक्षण

धमतरी, 27 नवंबर (हि.स.)।धमतरी जिले के नगरी ब्लाक स्थित डोंगरडुला मंडी स्थित धान उपार्जन केंद्र का गुरूवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत कर तौल प्रक्रिया, बारदाना उपलब्धता और केंद्र की समग्र कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

किसानों ने बताया कि उपार्जन केंद्र में तौल प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और नियमानुसार की जा रही है। बारदाना भी समय पर उपलब्ध होने से उपार्जन कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। किसानों ने सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए केंद्र की व्यवस्था को बेहतर बताया। निरीक्षण के दौरान अरुण सार्या ने खुद तौल प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।

उन्होंने पाया कि वजन मशीन सुचारू रूप से कार्य कर रही है तथा अधिकारी–कर्मचारी समय पर उपस्थित होकर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों को सुविधाजनक और पारदर्शी उपार्जन व्यवस्था प्रदान करने के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। औचक निरीक्षण के दौरान किसानों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा