सीतापुर में खून की होली, पुरानी रंजिश में पिता -पुत्र को गोलियों से भूना
- Admin Admin
- Dec 26, 2025


सीतापुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। जनपद के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां बेखौफ बदमाशों ने पिता-पुत्र की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर निर्मम हत्या कर दी। इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और गोलियों की गूंज से दहशत का माहौल बन गया।
मृतकों की पहचान छोटे खान (65) और उनके पुत्र मैसर खां (45) निवासी फतेपुर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर अचानक मौके पर पहुंचे और दोनों पर तड़तड़ाकर फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही दोनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। मारे गए पिता पुत्र के सर धड़ से अलग हैं माना जा रहा है कि गोली मारने के बाद हमलावरों ने दोनों का गला भी काटा है। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इमलिया सुल्तानपुर पुलिस ने घायलों को आनन-फानन जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर एएसपी दक्षिणी दुर्गेश सिंह, सीओ महोली नागेंद्र चतुर्वेदी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश है। क्षेत्र वासियों के मुताबिक महज 24 घंटे पहले दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिस पर पुलिस ने केवल खानापूर्ति कर मामला रफा-दफा कर दिया। उसी लापरवाही का नतीजा यह खौफनाक डबल मर्डर बनकर सामने आया।
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण इलाके में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए हत्यारों की तलाश तेज कर दी है, इलाके में तनाव व्याप्त है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



