अवैध कोयला खदानों में डोजरिंग, माफियाओं में हड़कंप

दुमका, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के गोपीकांदर अंचल क्षेत्र के ओडमो गांव में अवैध तरीके से संचालित कोयला खदानों में एक बार फिर से डोजरिंग रविवार को किया गया। डोजरिंग के दौरान सीओ विजय प्रकाश मरांडी, थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत, खनन निरीक्षक गोरख दुबे, मनजीत सिंह सहित काठीकुंड रेंज के रेंजर एलआर रवि शामिल थे। डोजरिंग से पूर्व वन उप परिसर पदाधिकारी सुब्रेन हांसदा ने माइक में आवाज देकर लोगों को सतर्क किया।

उन्होंने बताया कि यदि कोयला खान के अंदर कोई व्यक्ति हो बाहर निकल जाए, डोजरिंग करने के बाद यदि कोई ऐसे स्थिति आती है तो फिर उसकी जिम्मेदारी वह व्यक्ति खुद होगा। डोजरिंग में लगे तीन जेसीबी मशीनों ने दो खदानों को पूरी तरह मिट्टी भरकर बंद कर दिया। कोयला खदान तक जाने वाली रास्ते को भी जेसीबी मशीन से गड्ढे खोदकर बंद कर दिया गया है। अवैध रूप से संचालित कोयला खदानों में डोजरिंग को लेकर बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ओडमो में अवैध कोयला खदानों में यह चौथी बार डोजरिंग किया गया। इससे पूर्व डीएमओ दिलीप कुमार तांती और कृष्ण कुमार किस्कू के कार्यकाल में तीन दफा डोजरिंग हो चुकी है। इस दौरान एसआई धर्मल मांझी, वन विभाग के साकेत कश्यप, अरुण कुमार, दुर्गापुर के वन उप परिसर पदाधिकारी सुब्रेन हांसदा, खनन विभाग शंकर मंडल सहित पुलिस बल मौजूद थे।

काठीकुंड दामिन क्षेत्र के रेंजर एलआर रवि ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ओडमो में अवैध कोयला निकाली जाती है। जांच में सही पाया गया जिसके बाद रविवार को दोनों खदानों पर डोजरिंग किया गया है। किसी प्रकार का समान बरामद नहीं किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार